Fb Se Paise Kaise Kamaye ? कितना अच्छा होगा ना कि अगर आपको पता हो कि आप फेसबुक पर जितना समय रील देखने में और इधर-उधर बेफिजूल के काम में गँवाते हैं, उसकी जगह फेसबुक पर अगर थोड़ी सी मेहनत करेंगे तो फेसबुक की मदद से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Facebook Se Paise Kaise Kamaye?

आज के जमाने में कौन नहीं चाहता है कि वह अपने लिए आय के अधिक से अधिक साधन तैयार करे और इसमें फेसबुक आपकी बहुत मदद कर सकता है। आज के समय में बहुत सारे लोग हैं जो की फेसबुक यूजर है और फेसबुक का अच्छा इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका इस्तेमाल करके ही महीने के हजारों डॉलर कमा रहे हैं। तो क्या आप नहीं जानना चाहेंगे कि फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते हैं? तो चलिए इस आर्टिकल में हम विस्तार पूर्वक बात करेंगे की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए Fb Se Paise Kaise Kamaye?

Table of Contents

Toggle

Table of Contents

फेसबुक की मदद से कमाई के तरीके

आप यह तो जानते ही हैं की पूरी दुनिया में फेसबुक के करोडो यूजर हैं और हर कोई यह चाहता है कि वह अधिक से अधिक लोगों तक जुड़े और उसके ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स हों। आज के डिजिटल युग में कभी ना कभी आपने भी फेसबुक पर अकाउंट जरूर बनाया होगा और उसका इस्तेमाल भी करते ही होंगे।

अगर आपने अभी तक फेसबुक पर अकाउंट नहीं बनाया है तो आज ही जाकर फेसबुक पर अकाउंट ओपन कीजिए। इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर के आप फेसबुक का एप्लीकेशन डाउनलोड कीजिये और इसके बाद क्रिएट ए न्यू अकाउंट ऑप्शन में क्लिक करके सारी डिटेल्स भर दीजिये। इसके बाद एक वेरिफिकेशन करना है वेरिफिकेशन करने के बाद आपका फेसबुक अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

पेज बना करके फेसबुक से पैसे कैसे कमाए


आप सबसे पहले Facebook का एक Page बनाएं। पेज किसी भी Niche में बना सकते हैं :-

  1. इको फ्रेंडली और सस्टेनेबल तरीके से कैसे रह सकते हैं इस बारे में।
  2. DIY क्राफ्ट्स के बारे में।
  3. पेट केयर और ट्रेनिंग के बारे में।
  4. प्लांट्स कैसे लगाना है इसकी देखभाल कैसे करनी है इस बारे में।
  5. हेल्दी रेसिपीज कैसे बना सकते हैं ये एक अच्छा टॉपिक हो सकता है। खाना खाने का तो लोगों को शौक रहता ही है तो उसमें आप हेल्दी रेसिपीज का एक अपना यूनिक Element डाल सकते हैं।
  6. बजट ट्रैवल कैसे करें इस बारे में।
  7. पर्सनल फाइनेंस टिप्स के बारे में।
  8. मोटिवेशनल कोट्स पोस्ट कर सकते हैं।

इन Niches में से किसी भी एक Niche पर आप आसानी से फेसबुक पेज बना सकते हैं। उस पर रोज आप 2 से 4 पोस्ट या Videos डालिए, आप जल्द ही देखेंगे की तेजी से आपका पेज ग्रो होने लगेगा। पेज एक बार अच्छा खासा ग्रो हो जाए फिर से कमाई के कई विकल्प खुल जाते हैं। इस पेज पर आप अपना कोई डिजिटल प्रोडक्ट लॉन्च कर सकते हैं या फिर एक Online Course बनाकर बेच सकते हैं।

पेज पर वीडियो डालकर Fb Se Paise Kaise Kamaye

अपने देखा होगा कि आज के समय में ज्यादातर लोग वीडियो देखा करते हैं। चाहे आपके घर में बड़े-बुजुर्ग हों या फिर बच्चे वीडियो देखना हर कोई पसंद कर रहा है। ऐसे में आप भी वीडियो बनाकर अपने फेसबुक पेज पर डालकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस प्रतिदिन 2 से 3 वीडियो अपलोड करने होंगे।

यह वीडियो किसी भी टॉपिक के ऊपर हो सकते हैं। आप चाहे प्रेरणादायक वीडियो बनाएं या फिर खाने के वीडियो बनाएं या फिर कहीं आप घूम रहे हैं तो घूमने का वीडियो बनाएं या फिर टेक रिलेटेड वीडियो बनाएं। किसी भी एक Niche को आप चुन करके उस पर काम कर सकते हैं और उस पर एक अच्छा सा वीडियो बनाकर एडिटिंग करके डाल सकते हैं।

Short Videos अपलोड करके Fb Se Paise Kaise Kamaye

आप फेसबुक पर Short Videos अपलोड करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको रोज 2-4 शॉर्ट वीडियो अपलोड करने होंगे। इस तरीके से आप किसी भी टॉपिक के ऊपर वीडियो बना करके डाल सकते हैं। आप अपने रोजमर्रा के काम को भी एक Mini Blog के रूप में दिखा सकते हैं।

उसकी छोटी-छोटी क्लिप बनाकर के डाल सकते हैं। आप धीरे-धीरे देखेंगे की आपके 20-30 वीडियो में से 4-5 वीडियो वायरल हो रहे हैं और उनसे आपको बहुत अच्छी कमाई होने लगेगी। फिर फेसबुक पर मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के मानकों को पूरा करने के बाद Shorts पर ओवरले विज्ञापन दिखा करके आप पैसे कमा सकते हैं। यह विज्ञापन बैनर या स्टीकर के रूप में दिखाई देते हैं।

(Facebook Stars) के द्वारा Fb Se Paise Kaise Kamaye

फेसबुक पर जब आप कम से कम 30 दिनों तक लगातार कंटेंट पोस्ट करते हैं और आपके 5000 फॉलोअर्स हो जाए तो आप Facebook Stars के नियम और शर्तों से सहमत होकर के फेसबुक Stars के द्वारा कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए और आपको फेसबुक की पार्टनर मोनेटाइजेशन पॉलिसी, कम्युनिटी स्टैंडर्ड और कंटेंट मोनेटाइजेशन पॉलिसी का पालन करना होगा।

इसके बाद आपको आपके सब्सक्राइबर्स या फॉलोअर्स लाइव वीडियो के दौरान या फिर कमेंट में Stars भेज सकते हैं और उन Stars के बदले आपको Facebook से पैसे मिलेंगे और इस तरीके से आप Facebook Stars से पैसे कमा सकते हैं।

पेज पर आर्टिकल लिखकर के Fb Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपके फेसबुक पेज पर अच्छे-खासे Followers हो जाते हैं तो आप वहां पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं। बड़े-बड़े ब्रांड आपको उनका प्रचार करने के लिए और Sponsored Post लिखने के लिए अच्छे खासे पैसे देते हैं। जिस प्रकार आप अपने Blog पर Article पब्लिश करके विज्ञापन के जरिए पैसे कमाते हैं उसी तरह से फेसबुक पर भी आप इंस्टेंट आर्टिकल पब्लिश कर सकते हैं और जब आपके आर्टिकल्स धीरे-धीरे वायरल होने लगे तो इन आर्टिकल्स में विज्ञापन को शामिल करके पैसे कमा सकते हैं।

ब्रांड के साथ Collaborate करके Fb Se Paise Kaise Kamaye


आप अपने तरह के कंटेंट पोस्ट करने वाले क्रिएटर के द्वारा Collaborate करके या तो आर्टिकल पब्लिश कर सकते हैं या उनके साथ एक वीडियो बना सकते हैं। अगर आप इस तरह से Collaborate करके कंटेंट डालते हैं तो आप कोलैबोरेशन के द्वारा भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

ग्रुप बना करके Fb Se Paise Kaise Kamaye

फेसबुक ग्रुप बनाकर के भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आजकल आप देखते होंगे कि लोग अलग-अलग प्रोडक्ट्स के लिए अलग-अलग फेसबुक के ग्रुप बना लेते हैं और वहां पर अपने तरह के जिनको उन प्रोडक्ट्स में या सर्विसेज में इंटरेस्ट हो उनको उन ग्रुप में ज्वाइन करवा कर रखते हैं इस तरीके से क्या होता है कि जब आप अपने प्रॉडक्ट्स या सर्विसेज की जानकारी देते हैं तो ग्रुप के मेंबर्स उसमें इंटरेस्ट लेते हैं और जिनको भी उनकी जरूरत होती है तो वह आपको आपकी सर्विसेस या फिर आपके प्रोडक्ट्स को खरीदने में इंटरेस्टेड हो सकते हैं और वहां से आपको सेल मिल सकती है

फेसबुक Marketplace से पैसे कैसे कमाए

आप फेसबुक Marketplace पर कोई भी प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं। फेसबुक Marketplace पर आप अपने Products List करके Online Seller बन सकते हैं। लोगों को अगर आपके Products पसंद आने लगेंगे तो फेसबुक Marketplace से वो उन Products को खरीद सकते हैं, जिससे आपको एक अच्छी Income Generate हो सकती है।

Affiliate Marketing करके Fb Se Paise Kaise Kamaye

फेसबुक के माध्यम से आप Affiliate Marketing करके लाखों रुपए महीने तक कमा सकते हैं। Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको किसी एक E-Commerce कंपनी जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो पर अपना Affiliate बनान होगा। यहाँ आपको उन प्रोडक्ट् के बारे में अच्छे से लोगों को बताना-समझाना है, जब आपके Affiliate Link से कोई Product खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा।

Digital Products की एफिलिएट मार्केटिंग के लिए Hostinger, Blue Host इत्यादि का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा जो कि अपने Services को बेचने के एवज में मोटी रकम देती है। बस आपको उनके सर्विसेज के बारे में जानकारी देनी होगी जैसे अगर Hostinger का एफिलिएट प्रोग्राम आप चला रहे हैं तो आप बता सकते हैं कि किस तरीके से लोग अपने वेबसाइट को Hostinger के ऊपर होस्ट करके एक अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं और अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं। आपके लिंक से कोई व्यक्ति होस्टिंगर का होस्टिंग प्लान खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा।

स्पॉन्सरशिप के जरिए Fb Se Paise Kaise Kamaye


अगर आपके फेसबुक पेज पर बहुत अधिक फॉलोअर्स हैं तो आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम चल सकते हैं और कंपनी आपको स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम के लिए अच्छी खासी रकम देगी। इस तरीके से आप फेसबुक के जरिए स्पॉन्सरशिप लेकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

फेसबुक का Ads Manager बन करके पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास फेसबुक पर ऐड चलाने का अच्छा अनुभव है तो यह स्किल आपके बहुत काम आ सकती है। आप Online Sellers को उनके प्रोडक्ट्स बेचने के लिए Facebook Ads Run करने में सहायता करके आप घर बैठे महीने के 50,000 रूपये से भी ज्यादा कमा सकते हैं।

अपनी सर्विसेज ऑफर Fb Se Paise Kaise Kamaye

आप अपने फ्रीलांस या प्रोफेशनल सर्विसेज जैसे कि कंसलटिंग, बच्चों को पढ़ाना, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, लोगो मेकिंग या फिर और भी अलग-अलग तरह के सर्विसेस प्रोवाइड करके डायरेक्टली अपने फेसबुक पेज या प्रोफाइल के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं। इसके द्वारा जिन क्लाइंट्स को आपके सर्विसेज की जरूरत होगी वह आपको अच्छी खासी रकम देंगे बदले में आप उनको सर्विसेज मुहैया करवाएंगे।

क्राउड फंडिंग और डोनेशन फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

अगर आप वैल्युएबल कंटेंट बनाते हैं और सामाजिक सरोकार के कार्य करते हैं तो आपके फॉलोवर्स आपको क्राउड फंडिंग के द्वारा सपोर्ट कर सकते हैं या फिर आप डायरेक्टली फेसबुक के डोनेशन टूल का इस्तेमाल करके भी डोनेशन के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक पेज Sell करके पैसे कमाए

अंत में अगर आप फेसबुक पेज को बड़ा बनाने के बाद उस पर कुछ नहीं करना चाहते हैं, तो आप किसी अन्य को अपना फेसबुक पेज बेच करके भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप फेसबुक पेज को कम समय में आसानी के साथ ग्रो करना जानते हैं तो फेसबुक पर आप हमेशा अलग-अलग प्रोडक्ट्स के लिए या अलग-अलग में नए नए पेज क्रिएट करके और ग्रो करके उन्हें आसानी के साथ बेच सकते हैं। इससे आपको अच्छी खासी इनकम हो सकती है।

प्रश्न-उत्तर (FAQ’s)

क्या फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ, फेसबुक से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आज के इस डिजिटल युग की बात की जाए तो ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है। हमारे पास ऑनलाइन पैसे कमाने के एक से एक साधन उपलब्ध हैं। इसी में से एक है फेसबुक के जरिए पैसे कमाना। इसके लिए आपको कोई भी एक ढूंढना होगा और उसके लिए एक पेज बनाना पड़ेगा। उस पेज पर आप पोस्ट डाल करके उसे पेज के को बढ़ाइए और उस पर प्रोडक्ट्स बेचिए, स्पॉन्सर्ड कंटेंट लिखिए या फिर एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमाइए।

क्या एक स्टूडेंट भी फेसबुक से पैसे कमा सकता है?

जी हां फेसबुक से स्टूडेंट के लिए पैसे कमाना बहुत ही आसान है। अभी के समय में हमारी युवा पीढ़ी मोबाइल पर दिन में कई-कई घंटे फेसबुक पर ऐसे ही व्यर्थ में Scroll करने में गुजार देते हैं। स्टूडेंट्स अपना बहुत सारा समय व्यर्थ के रील्स देखने में व्यतीत करते हैं। फेसबुक पर अगर हम समय दे रहे हैं तो उस समय का उपयोग करके हम फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते हैं? इससे अच्छा क्या होगा कि स्टूडेंट्स एक फेसबुक पेज बनाएं या फेसबुक ग्रुप बनाएं और उस पर काम करें और कंसिस्टेंटली काम करते रहें। कंसिस्टेंसी से के साथ अगर आप लगे रहेंगे तो स्टूडेंट आसानी से पढ़ाई करने के साथ-साथ अच्छी खासी इनकम भी जनरेट कर सकते हैं।

फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें?

अपने फेसबुक पेज को In-Stream Ads के लिए मोनेटाइज करने के लिए आपको अपने पेज पर 10,000 फॉलोवर्स के साथ-साथ पिछले 60 दिनों के अंदर 60000 मिनट का वॉच टाइम होना चाहिए। इसके साथ-साथ आपके पांच ऑन डिमांड या फिर पहले के लाइव वीडियो पेज पर एक्टिवली पब्लिश होने चाहिए। इसके बाद आपका पेज मोनेटाइजेशन के लिए एलिजिबल हो जाएगा।

फेसबुक पर कितने फॉलोवर्स होने पर पैसे मिलते हैं?

फेसबुक पेज पर कमाई करने के लिए आपको कम से कम 5000 फॉलोअर्स होने की आवश्यकता होती है। 5000 फॉलोअर्स होने के बाद आप पैसे कमाने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

Fb Se Paise Kaise Kamaye?

फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आप अपने वीडियो में विज्ञापन शामिल कर सकते हैं। इन In-Stream Ads के जरिए कमाई करने के लिए मोनेटाइजेशन On करने के लिए आपको तीन तरह की शर्तें पूरी करनी होती है। जैसे कि आपका पेज पर 10000 फॉलोवर्स के साथ-साथ पिछले 60 दिनों के अंदर 60000 मिनट का वॉच टाइम होना चाहिए इसके साथ-साथ आपके पांच ऑन डिमांड या फिर पहले के लाइव वीडियो पेज पर एक्टिवली पब्लिश होने चाहिए।

फेसबुक से मुझे कितने पैसे मिल सकते हैं?

फेसबुक पर आपके कमाने की कोई सीमा नहीं होती है। कोई-कोई कंटेंट क्रिएटर हर एक महीने में 10 से 20 हज़ार डॉलर तक की कमाई कर सकते हैं और कुछ को इतना कमाने में सालों भी लगा सकते हैं। यह पूरी तरह से आपके कंटेंट की क्वालिटी पर निर्भर करता है और आप अपने कंटेंट को लेकर के कितने कंसिस्टेंट है।

Facebook page per paise kab milte Hain फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते हैं?

फेसबुक महीने में एक बार 20 से 22 तारीख के आसपास पेमेंट करता है।

Fb se kaise paise kamaye फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में फेसबुक एक बहुत बड़ा ऑनलाइन माध्यम बन चुका है, जहां पर हम एक दूसरे के साथ संपर्क में रहते हैं। इसका इस्तेमाल करके अभी के समय में बहुत सारे लोग महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। आप एक शुरुआत कर सकते हैं महीने के 5000, 10000, 15000 कमाने से फिर इसमें आप जितना समय देंगे और जितने अच्छे तरीके से इसको करेंगे यह रकम लगातार बढ़ते जाती है। आप यहां पर पार्ट टाइम में वर्क करके या फुल टाइम में वर्क करके दोनों ही तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक पर 10,000 Views के लिए कितना पैसा मिलता है?

फेसबुक प्रत्येक 10,000 व्यूज के लिए इतना भुगतान करता है। अलग-अलग कैटेगरी के लिए औसत राशि कुछ इस तरह है –

Category पेमेंट प्रति 10,000 व्यूज (राशि रूपये में)

डीआईवाई ऐंड क्राफ्ट 200 – 900
फैशन ऐंड ब्यूटी 150 – 500
फूड ऐंड ड्रिंक 100 – 500
फिटनेस ऐंड हेल्थ 75 – 400
ट्रैवल ऐंड एडवेंचर  50 – 300


Leave a Comment

Exit mobile version