iPhone 16 Kab Launch Hoga? आज के समय में आईफोन रखना न सिर्फ एक स्टेटस सिंबल की बात है, बल्कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण Gadget है। जिस पर आप अपने रोजमर्रा के काम को बहुत आसानी से कर सकते हैं। यह न सिर्फ चलाने में आसान है बल्कि एक सुरक्षित मोबाइल फोन भी है। इसकी कैमरा क्वालिटी बहुत शानदार होती है। आईफोन में काफी कुछ लिमिटेशन होते हैं, जिसके वजह से यह Android की तरह Lag नहीं करता है।
इसी महीने के सबसे बड़े टेक इवेंट 2024 में iPhone 16 Series जो की 9 September 2024 को लॉन्च होने वाला है iPhone 16 Series 4 Vesrions वाला है, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max इसी महीने की 9 तारीख को इन सभी वजन के लांच होने की संभावना जताई जा रही है।
Johar Bharat के इस Article में हम आपको बताएंगे iPhone 16 Series में 10 ऐसे कौन-कौन से बेजोड़ फीचर्स होने वाले हैं जो आपके जीवन और रोजमर्रा के काम को आसान बनाएंगे। इसमें से 4th तो सबसे बेहतरीन होने वाला है।
iPhone 16 की भारत में अनुमानित कीमत
iPhone 16 Series में iPhone 16 की कीमत 799$ ; iPhone 16 Plus की कीमत 899$ ; iPhone 16 Pro की कीमत 1099$ ; iPhone 16 Pro Max की कीमत 1199$ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। iPhone 16 के सभी वर्जन की कीमत आईफोन 15 जो कि पिछले साल लॉन्च हुआ था उसी के आसपास रहने वाली है।
Top 8 Features of Upcoming iPhone 16 Series
iPhone 16 और iPhone 16 Plus की डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और 6.7 इंच वाली है लेकिन iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को 6.3 इंच और 6.9 इंच का बड़ा स्क्रीन मिलने वाला है। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस 18 बायोनिक चिपसेट के साथ आने वाले हैं जबकि आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में 18 का प्रो प्रोसेसर होगा।
Lock iPhone Apps With Face ID
iPhone 16 Series में सबसे खास बात यह होने वाली है कि इस आईफोन में आप अपने सभी एप्स को अपने Face ID के द्वारा लॉक कर सकते हैं। यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही लाभदायक फीचर होने वाला है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोन के सेंसेटिव डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं।
Generative AI के साथ आने वाला है iOS 18
iPhone 16 Series में एप्पल अपने आईओएस का सबसे बड़ा रिलीज iOS 18 लेकर के आ रहा है। ऐसी खबरें बार-बार आ रही है कि iOS 18 Chat GPT के साथ आने वाला है। इसका मतलब है कि आप iOS 18 पर आप बहुत आसानी के साथ कोई भी काम चुटकियों में कर पाएंगे क्योंकि यह Generative AI के साथ काम करने वाला है। आप जानते ही हैं कि Chat GPT Generative AI का सबसे बड़ा Tool है। Chat GPT और iOS 18 के कॉम्बिनेशन से यह आपके आईफोन के अनुभव को और अधिक Unique बनाएगा।
रेटिना को Scan करके करें अपने iPhone 16 को Control
iPhone के पहले के मॉडल में वह आपकी रेटिना को Scan करता था। इसी तरह आने वाले iPhone 16 Series में आप अपने आईफोन के बहुत सारे Controls को अपनी आंखों के द्वारा भी कर पाएंगे। जैसे कि Wi-Fi और मोबाइल डाटा On-Off करना Airplane Mode On-Off करना इत्यादि। इसके अलावा बहुत सारे कंट्रोल्स के लिए आप अपनी आंखों और आपके रेटिना के इस्तेमाल से अपनी आंखों के Gestures के द्वारा आप कर सकते हैं।
iPhone 16 में Messages को Scheduled करें
जो भी व्यक्ति भूलने के आदी हैं उनके लिए यह Feature बहुत ही कमाल का होने वाला है। अब आईफोन अपने नए iOS 18 के साथ मैसेज को शेड्यूल करने का ऑप्शन आपको देने वाला है। इसके जरिए आप किसी को भी भेजे जाने वाले मैसेज को पहले से ही शेड्यूल करके रख सकते हैं। अब आपको किस तारीख को किसे मैसेज भेजना है यह याद रखने की कोई जरूरत नहीं है। बस आप अपने iPhone 16 में उसको शेड्यूल कर दीजिये। आईफोन खुद Scheduled Date & Time पर आपके मैसेज को उस व्यक्ति को भेज देगा।
Hey Siri अब और भी एडवांस
जो भी कुछ पूछना होता है बस आप अपने iPhone से “Hey Siri” बोलते हैं और आपको Siri सारे जवाब दे देती है। अब आपकी Siri भी नए आईफोन के अपडेट के साथ ही एडवांस होने वाली है। अब “Hey Siri” बोलने पर आपके डिस्प्ले के चारों ओर एक Glowing Light आ जाएगा। यह काफी शानदार दिखता है। iPhone 16 में सिरी अब आपकी Pictures को न सिर्फ Edit कर सकेगी आपका एक रिक्वेस्ट पर एप्लीकेशन पर जाकर के आप जो भी कार्य करवाना चाहते हैं उसे Siri चुटकियों में करके देगी।
Apple Cash से One Tap में Payment
iPhone 16 में आपको iOS 18 के साथ Apple Cash की सुविधा भी मिलने वाली है। भारत में डिजिटल क्रांति की शुरुआत तो बहुत पहले हो चुकी है। इसलिए सारी कंपनियां अब इस दौड़ में हिस्सा लेना चाह रही है। इसी कड़ी में Apple Cash लेकर के आया है डिजिटल पेमेंट करने के लिए एक आसान उपाय। इसके द्वारा आप सिर्फ एक Tap से Apple Cash के द्वारा आप पेमेंट कर पाएंगे।
बनायें क्रिएटिव और शानदार GenMoji
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे-वैसे आपका एप्पल आईफोन भी एडवांस होते जा रहा है। अब एप्पल की इमेज द्वारा जेनरेटिव आई के द्वारा भी आई जेनरेटेड इमोजी या GenMoji तैयार कर सकते हैं। बस आपको इसके इंटेलिजेंस को एक Command देना है और यह आपके क्रिएटिव और शानदार GenMoji तैयार करके दे देगा।
Notes नए अवतार में
नया iPhone 16 का Notes App और भी शानदार होने वाला है। Notes के नए App में अब आप न सिर्फ अपनी बातें लिख सकते हैं बल्कि आप उसके साथ ही उसी में कैलकुलेशन भी कर सकते हैं। अगर आपको किसी भी बिल को जोड़ना या घटाना है तो आप Notes के नए App में ही क्लिक करके और अपने बिल को जोड़ सकते हैं। उसे स्प्रेड कर सकते हैं या फिर अपना एक Cash Memo बना करके रख सकते हैं।
FAQ’s
iPhone 16 Kab Launch Hoga?
इसी महीने के सबसे बड़े टेक इवेंट 2024 में iPhone 16 जो की 9 September 2024 को लॉन्च होने वाला है।
iphone 16 kab launch hoga india mein?
iPhone 16 12 September 2024 को लॉन्च होने वाला है।
iPhone 16 pro max price in india?
iPhone 16 Pro Max की कीमत 1199$ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।