Student Online Paise Kaise Kamaye? 500 से 1000 रोज कमायें


Student Online Paise Kaise Kamaye ~ आज के समय में स्टूडेंट्स पढ़ाई करने के साथ-साथ ही पैसे भी कमाना चाहते हैं। पढ़ाई करने के साथ-साथ कुछ घंटे काम करके पैसे कमाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। इस Article में हम जानेंगे कि How To Earn Money For Students? Students पढ़ाई करने के साथ Online & Offline दोनों तरीकों से किस तरह से पैसे कमा सकते हैं ~

Table of Contents

Table of Contents

Student Online Paise Kaise Kamaye

Mobile और Internet के ज़माने में Students के लिए घर बैठे पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है। सैकड़ों ऐसी Websites और Online Platform हैं जिनपर थोडा सा समय दे करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

student paise kaise kamaye
Student Paise Kaise Kamaye

Refer & Earn Apps से पैसे कमाए

अभी के समय में Online बहुत सारे ऐसे Refer & Earn App उपलब्ध हैं, जो कि अपना Referral Program चलाते हैं। उनके Referral Program के द्वारा आप एक-एक Referral के ₹50 से 1000 रूपये तक आराम से कमा सकते हैं। मैंने भी अभी तक Gromo App & Winzo App के माध्यम से Refer & Earn करके तकरीबन 45000 रूपये से अधिक कमाए हैं।

फ्री टाइम में आप थोड़ा सा समय देकर के App Referral Program के द्वारा App को Refer करके पैसे कमा सकते हैं। हर नए दिन सैकड़ो नए-नए एप्स Google Play Store पर या Apple के App Store पर अपलोड होते रहते हैं। ऐसे में App Companies चाहती हैं कि उनका App अधिक से अधिक Users द्वारा Download किया जाए। ऐसे में अगर आपके Referral Link के द्वारा उस App को डाउनलोड करके मोबाइल पर रजिस्टर किया जाता है तो Referral Program के तहत App Companies आपको पैसे देंगी।

Trading App के थ्रू पैसा कमाए

अभी के समय में बेस्ट Refer & Earn Apps की बात करें तो इनमें शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले App सबसे अधिक पैसा देते हैं। इनमें कुछ प्रमुख एप्लीकेशंस Up-Stocks, Angel One, Dhan App, 5 Paisa हैं। ये एप्लीकेशंस आपको अपने Referral Program के लिए अच्छा खासा पैसा देते हैं।

Refer & Earn AppsReferral Income
Up-StocksUp to 1200
Zerodha10% of Brokerage Fee
GrowwUp to ₹10,000
Paytm MoneyUp to 500
Trading App के Referral Program से पैसे कमाए

Online Payment App के थ्रू पैसा कमाए

कितना अच्छा होगा अगर आप एक करने वाले के द्वारा भी कुछ पैसे कम सकें। कुछ प्रमुख PayTM, PhonePe, Google Pay के Referral Link को भी आप अपने Friends या फिर सो अपने Social Media प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते हैं। इन Apps को Referral Link से अगर कोई डाउनलोड करके उस पर अपना Account Create करता है तो इसके बदले ये App Companies आपको या तो कुछ पैसे देती हैं या Points देती हैं। इन Points को करके आप या तो कर सकते हैं या पैसे में कन्वर्ट अपने में कर सकते हैं।

Refer & Earn AppsReferral Income
CredUp to 1000
Phone PeUp to 1000
Google PayUp to 300
MobiKwikUp to ₹5,000 
Online Payment App के Referral Program से पैसे कमाए

Gromo App Se Paise Kaise Kamaye

Gromo App नए जमाने का पैसा देने वाला Application है। इस App के द्वारा आपको बहुत सारे बैंक में Account Open करने का ऑप्शन मिल जाता है। इसके बदले App आपको अच्छा खासा कमीशन देता है। आप अपने आसपास ऐसे लोगों को ढूंढ सकते हैं, जिन्होंने अभी तक किसी Bank में अपना Account ओपन नहीं करवाया है। आप Gromo App के माध्यम से किसी भी Bank जैसे ICICI, HDFC, Bandhan, PNB वगैरह में उनका Account Open करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।

Refer & Earn AppsReferral Income
Gromo App₹2,100 when your referred person completes their 5th sale.
Gromo App को Refer & Earn करके पैसे कमाए

Y-Sense App से पैसे कमायें

Y-Sense एक ऐसा Online Platform है जो न सिर्फ आपको Refer के पैसे देता है बल्कि यहां पर आप थोड़ा सा टाइम स्पेंड करके Online Survey करके पैसे कमा सकते हैं। Y-Sense के माध्यम से आप घर बैठे ही Online Survey, Online Tasks और इसके और भी अन्य Programs को Complete करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इसके साथ ही यह अपने हर एक Refer के बदले 0.15$ देता है। इसके अलावा जब आप इसके Referral Program के द्वारा $5 कमा लेते हैं तो वह आपको अपनी तरफ से $2 एक्स्ट्रा बोनस भी देता है।

Refer & Earn AppsReferral Income
Y-Sense App Up to $5 + $2 Bonus
Y-Sense App को Refer & Earn करके पैसे कमाए

Freelancing करके पैसे कैसे कमाए

student paise kaise kamaye
Freelancing करके पैसे कैसे कमाए

अगर Freelancing की बात की जाए तो इसमें आपका सबसे काम आने वाली जो चीज है वह है आपका Skill. अगर आप अभी पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन इसके साथ-साथ आपके पास कोई एक Skill है, तो घर बैठे ही आप में अच्छा-ख़ासा कम सकते हैं। वह Skill कुछ भी हो सकती है।

फिर चाहे आप Shopify Store बनाने में अच्छे हों या Web Designing करने में Expert हों या फिर आप एक अच्छा गेम बना सकते हैं या फिर आपके पास Graphic Designing Expertise हो या फिर आप Social Media Expert हैं या फिर आप Youtube Account मैनेज करना अच्छे से जानते हैं या फिर आप किसी Business के Facebook Business Profile को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं। इनमें से किसी भी एक Skill के द्वारा आप घर बैठकर के पैसा कमा सकते हैं।

Top 5 Freelancing Websites In India

आज के समय में बहुत सारी ऐसी Freelancing Websites हैं, जहां पर आप अपने Skill को लिस्ट कर सकते हैं। इन Sites पर देश विदेश के लाखों लोग अपना काम करवाने आते हैं। आप उन क्लाइंट्स को अपनी Services दे करके पैसे कमा सकते हैं।

यहां पर पांच टॉप 5 Freelancing Websites का डीटेल्स हम आपको नीचे दे रहे हैं जो कि इस प्रकार है।

आपको बस इन Freelancing Websites पर अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा। उसके बाद आप जिस भी Skill को लेकर के काम करना चाहते हैं, उसके लिए आपको एक अपना Profile/Gig बनाना होगा। Profile/Gig का मतलब है कि आप अपने काम को संक्षेप में बताइए और उसके साथ में अपने काम का कुछ Sample अपलोड कीजिए।

इसके बाद जब कोई भी व्यक्ति आपके Profile पर आएगा तो आपके काम के Samples को देखकर के उन्हें समझ में आ जाएगा कि उन्हें किस प्रकार का काम चाहिए और आप किस प्रकार का काम करके देने वाले हैं। अगर उन्हें आपका काम पसंद आता है तो वे आपसे जरूर Contact करेंगे। इन्हीं तरीकों का इस्तेमाल करके आज ऐसे कई लोग हैं जो महीने के हजारों डॉलर घर बैठे कमा रहे हैं।

Shopify Store Se Paise Kaise Kamaye

USA या और भी अन्य यूरोपीयन कंट्रीज में लोग ज्यादातर Online Business या Drop Shipping करते हैं। इसके लिए उन्हें एक अच्छा Online स्टोर या Shopify Store चाहिए होता है जिससे की वे Online Business या Drop Shipping कर सकें।

इन लोगों के पास पैसों की कमी नहीं होती है। उनके पास बस समय नहीं होता है या फिर ऐसा हो सकता है की उनके पास Skill ना हो। ऐसे में वे लोग चाहते हैं कि आसानी से कम खर्चे में अपना काम करवा सकें। भारत के लोग रीजनेबल पैसे लेकर के उनके लिए एक अच्छा Online स्टोर या Shopify Store बना देते हैं। इसलिए स्टूडेंट के लिए Freelancing एक बहुत अच्छा विकल्प है जिसे वह पढ़ाई करने के साथ-साथ पैसे कमा सकते हैं।

फ्रीलांस राइटिंग करके पैसे कमाए

आज के समय में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो कि अपने लिए Content Writer की तलाश में रहती हैं। कंटेंट राइटिंग के लिए यह कंपनियां परमानेंटली हायर नहीं करती हैं बल्कि फ्रीलांसर के द्वारा अपना Content लिखवाती हैं। इससे उन्हें कम खर्चे में बढ़िया Content उपलब्ध हो जाता है। आप इन कंपनी के लिए घर बैठे Content Writing कर सकते हैं। इसके बदले यह कंपनी या Website आपको पैसे देंगे।

Graphic Designing करके पैसे कमाए

अगर आपके पास ग्राफिक डिजाइनिंग में किसी भी तरह का Skill है तो आप घर बैठ करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग में आप ऑनलाइन सेलर्स या Business के लिए Logo डिजाइन कर सकते हैं। उनकी वेबसाइट का डिजाइन तैयार कर सकते हैं या फिर Poster, Pamphlet डिजाइन कर सकते हैं।

ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए सबसे बेहतरीन दो Websites हैं। जिसमें सबसे पहले नंबर पर Canva उसका उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप Figma का अच्छे से इस्तेमाल करना जानते हैं तो Figma का इस्तेमाल करके बेहतरीन ग्राफिक डिजाइन कर सकते हैं। और क्लाइंट्स के लिए अच्छे से अच्छा ग्राफिक डिजाइन तैयार कर सकते हैं।

Drop Servicing का बिजनेस करके पैसे कमाए

आज के बदलते जमाने के साथ-साथ नए-नए रोजगार के अवसर भी पैदा होते जा रहे हैं। ऐसे में एक नया तरीका सामने उभर करके आया है जिसे कहते हैं Drop Servicing । इसमें आपको बस एक Medium का काम करना होता है। जैसे कि अगर किसी को किसी भी प्रकार के Service की आवश्यकता है और आपके आसपास ऐसे लोग हैं जिनके पास Skill है तो आप उन दोनों को जोड़ने का माध्यम बन सकते हैं। Service के बदले मिलने वाले पैसे में से अपना Margin रख के Skill प्रोवाइड करने वाले बंदे को पैसे दे सकते हैं।

इसके लिए आपको ना कोई Product ढूंढने की झंझट होगी और ना ही किसी प्रकार का Stock & Inventory रखने का टेंशन होगा। अगर आप फ्री में काम करना चाहते हैं तो बस अपना एक Telegram Group या WhatsApp Group बनाए। वहां पर ऐसे लोगों को Add कीजिये जिनके पास किसी तरह का Skill हो। उसके बाद WhatsApp पर Ads Promotion के द्वारा आप ऐसे Clients ढूंढ सकते हैं जिनको इन Services की आवश्यकता हो। इसके जरिए आप कमीशन चार्ज करके 30 से 40000 प्रति महीने आराम से कमा सकते हैं।

यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर बन करके पैसे कैसे कमाए

student paise kaise kamaye
Youtube Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में You Tube इतना बड़ा Opportunity प्रोवाइड करने वाला Platform बन गया है। नए-नए Content Creator उभर कर सामने आ रहे हैं। अलग-अलग Niche में बेहतरीन Content बना रहे हैं और अपलोड कर रहे हैं। इससे उनकी अपनी पर्सनल ब्रांड इमेज तो बन ही रही है साथ ही साथ में You Tube के जरिए पैसे भी कमा रहे हैं।

अगर आपके पास You Tube को लेकर के कोई अलग Niche Ideas नहीं भी है फिर भी आप अपने रोजमर्रा के दिनचर्या को Daily Routine Vlog वीडियो के रूप में बना करके अपलोड कर सकते हैं। इससे भी आप अच्छा खासा Earn कर सकते हैं। धीरे-धीरे आपके Followers की संख्या बढ़ती जाएगी जो आपको You Tube पर और Grow करने में मदद करेगी।

वीडियो एडिटिंग करके पैसे कैसे कमाए

You Tube की वजह से हर दिन सैकड़ो में वीडियो Content डालने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आपके पास अच्छी Video Editing Skills तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ऐसे Channels ढूँढने होंगे जिनके You Tube 2000 से 10000 के बीच में सब्सक्राइबर हों।

आपको उन्हें Contact करना है और उन्हें अपना सैंपल वीडियो दिखाना है। आप उन्हें बता सकते हैं कि एक अच्छे एडिटेड वीडियो की मदद से उनका चैनल तेजी से Grow होगा। अगर आपके Editing Quality बहुत शानदार होगी तो उन Channels के Video Editing का काम आपको मिल सकता है। तो आज ही Video Editing करना सीखिए और ढेर सारे पैसे कमाइए।

Facebook पर पेज बनाकर के पैसे कमाए

आप सबसे पहले Facebook का एक Page बनाएं।

  • प्लांट्स Grow कैसे करें इस बारे में।
  • हेल्दी रेसिपीज कैसे बना सकते हैं
  • बजट ट्रैवल कैसे करें इस बारे में
  • पर्सनल फाइनेंस टिप्स के बारे में
  • मोटिवेशनल कोट्स के बारे में

इन Niches में से किसी भी एक Niche पर आप आसानी से फेसबुक पेज बना सकते हैं। उस पर रोज आप 2 से 4 पोस्ट या Videos डालिए, आप जल्द ही देखेंगे की तेजी से आपका पेज ग्रो होने लगेगा। पेज एक बार अच्छा खासा ग्रो हो जाए फिर से कमाई के कई विकल्प खुल जाते हैं। इस पेज पर आप अपना कोई डिजिटल प्रोडक्ट लॉन्च कर सकते हैं या फिर एक Online Course बनाकर बेच सकते हैं।

Instagram पर पेज बनाकर के पैसे कमाए

अभी के समय में युवाओं के बीच में Instagram सबसे पापुलर Social Media प्लेटफार्म है। इस पर करोड़ों की संख्या में एक्टिव यूजर्स है। ऐसे में आप किसी भी Niche में Page Create करके उस पर एक महीने पूरे मेहनत के साथ काम कीजिए। उसके बाद आप देखेंगे कि इस Instagram Page के माध्यम से आप महीने का 30 से 40000 रूपये पढ़ाई करने पर साथ-साथ आसानी से कमाने लगेंगे।

पेज आप किसी भी सब्जेक्ट पर बना सकते हैं। जैसे कि Meme पेज हो या फिर Motivational Page हो गया या फिर Travel Page हो या फिर टेक्नोलॉजी के टिप्स के पेज हो। इस पर आप प्रतिदिन ऐसे Content डालिए जिससे आज का युवा वर्ग अपने आप को रिलेटेड महसूस कर सके। इससे वह आपके Page के साथ Engage होकर एक दूसरे के साथ उस पोस्ट को शेयर करने लगते हैं। इस तरह से आपका पेज Grow होता है।

उसके बाद आप उस Instagram Page पर ब्रांड प्रमोशन कर सकते हैं। आपको Instagram पर गिफ्ट मिल सकते हैं या फिर आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए अपने Instagram Page के द्वारा कमाई कर सकते हैं। आज के समय में देश के बड़े से बड़े ब्रांड की बात की जाए तो वह अपने कस्टमर के साथ इंगेज करने के लिए Instagram Page और Instagram Post का Use करते हैं।

डोमेन सेल करके पैसे कमाए

आज के समय में Students के लिए Domain Sale करके पैसे कमाना भी एक अच्छा विकल्प है। हर दिन अपने Business लिए Website बना रहे हैं। जिससे वह अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर के आ सके।

ऐसे में डोमेन डिमांड बढ़ती जा रही है ऐसे में आप किसी अच्छे Domain Provider से जैसे कि Go Daddy, Big Rock, Hostinger के द्वारा अच्छे और यूनिक Domain Name अपने नाम पर Register करवा कर रख सकते हैं।

धीरे-धीरे जैसे ही उसके उसकी Demand बढ़ते जाएगी लोग उसे खरीदना चाहेंगे। ऐसे में आप एक निश्चित अमाउंट पर अपने नाम पर Registered Domain को Sale कर सकते हैं। इस तरह से आप Domain Sale करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Drop Shipping के जरिए पैसे कमाए

इसके लिए घर बैठे पैसे कमाने का सबसे अच्छे विकल्प में से एक है Drop Shipping । इसके लिए आपको ना किसी Shop को Rent पर लेने की जरूरत होती है, ना आपको कोई Inventory अपने पास रखने की जरूरत होती है, ना आपको कोई Stock मेंटेन करना होता है। यह सारे झंझटों से मुक्ति कर पाने के बाद भी आप अपना व्यवसाय कर सकते हैं।

T-Shirt सेल करके पैसे कैसे कमाए

Drop Shipping में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट होता है कस्टम डिजाइन T-Shirt । इसके लिए आप Shopify पर एक Store बना सकते हैं। वहां पर पहले से उपलब्ध On-Demand Suppliers के साथ जुड़कर के अपना ऑनलाइन T-Shirt का व्यवसाय कर सकते हैं।

T-Shirt के डिजाइनिंग के लिए आप Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं। Canva पर आपको एक से बढ़कर एक अच्छे Designs उपलब्ध हो जाएंगे। उसमें आप अपना यूनीक एलिमेंट्स भी डाल सकते हैं।

इसमें सबसे ज्यादा बिकने वाली कैटेगरी है – Motivational Quotes & Funny Quotes । इसके अलावा जिम या फिर ट्रैवल से Related T-Shirt के डिजाइन भी आप तैयार कर सकते हैं।

Drop Shipping Products

Drop Shipping के द्वारा T-Shirt प्रिंटिंग के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स की भी ड्रॉप शिपिंग आप कर सकते हैं। इसके लिए सबसे आपको एक यूनिक प्रोडक्ट ढूंढना पड़ेगा जो कि Flipkat, Amazon, Meesho जैसे Popular E-Commerce Websites पर Available नहीं हो ।

इस प्रोडक्ट को आप India Mart या फिर अपने City के किसी सेलर को कांटेक्ट करके वहीं से डायरेक्टली Ship करवा सकते हैं। प्रोडक्ट के प्राइस और सेलिंग प्राइस के बीच का पैसा आप मार्जिन के तौर पर रख सकते हैं। इसमें बस आपको Facebook पर Ads कर रन करने के लिए पैसे लगेंगे।

ऑनलाइन कोर्सेज सेल करके पैसे कैसे कमाए

Student पैसे कमाने के लिए Online Courses भी बना करके Sale कर सकते हैं। अभी Generative AI के समय में Chat GPT, Gemini या और भी बहुत सारे AI Tools Available हैं। इसके सहारे आप कोर्सेज तैयार कर सकते हैं। Online Courses के लिए इन टॉपिक का इस्तेमाल कर सकते हैं :-

  • 51 Healthy Recipes Book 51 हेल्दी रेसिपीज बुक
  • 100 Daily Exercises Book 100 एक्सरसाइज बुक
  • How to Grow Online in 30 Days हाउ टू ग्रो ऑनलाइन इन 30 डेज
  • Website Designing Courses वेबसाइट डिजाइनिंग कोर्सेज
  • Microsoft Word Masters Course माइक्रोसॉफ्ट वर्ड मास्टर्स कोर्स
  • Microsoft Excel Expert Course माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एक्सपर्ट कोर्स
  • PowerPoint Presentation Course पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन कोर्स
  • You Tube Video Making Tutorial यूट्यूब वीडियो मेकिंग ट्यूटोरियल

इन सभी Courses की आज के समय में भारी डिमांड है। इसके लिए लोग अच्छे खासे पैसे खर्च करने के लिए भी तैयार हैं। बस आपका कोर्स का Content बढ़िया होना चाहिए। इन कोर्सेज को आप PDF Format में तैयार करके या तो Amazon Kindle पर List कर सकते हैं या फिर अपनी Website के द्वारा सीधे कस्टमर को बेच सकते हैं। अपनी वेबसाइट पर लिस्ट करके कस्टमर को बेचने के लिए आपको Facebook Ads रन करने पड़ेंगे। इन Ads के द्वारा आपको अच्छी खासी Sale मिल सकती है।


ऑफलाइन तरीके से पैसे कमाए

इसमें आप जितना मेहनत करेंगे उतना अधिक आप कमा सकते हैं। यह एक पार्ट टाइम या फुल टाइम वर्क हो सकता है।

घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाए

घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कमाना सबसे सस्ता और कम समय में किसी भी व्यक्ति से हो सकने वाला काम है। आपको कुछ नहीं करना है बस अपने आसपास के किसी भी Wholesale किराना की दुकान में जाना है। वहां से आपको पांच ऐसी वस्तुएं खरीदनी है जिनकी मार्केट में ज्यादा डिमांड हो।

उदाहरण के तौर पर आप मसाले खरीद सकते हैं। मसाले में आप जीरा, धनिया, काली मिर्च, सूखी मिर्च यह सब ले सकते हैं। इसके साथ आप ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं। Dry Fruits में आप काजू, किशमिश, बादाम, पिस्ता, मूंगफली खरीद सकते हैं। आपको इन सभी वस्तुओं को थोक भाव में अधिक मात्रा में खरीदना है। उसके बाद इन्हें 100 या 200 ग्राम के छोटे-छोटे पैकेट में पैक करके अपने नजदीकी Grocery Stores पर आपको बेच देना है।

Item NameQuantityPer KG RatePurchase Price
PurchaseकाजूWholesale5 Kg700/-3500
Item NameTotal PKTsPer PKT RateSale Price
Saleकाजू100 Gm50 Pkt85/-4250
ऊपर के Table में Example के साथ समझाया गया है कि Packaging Business में Margin कैसे कमा सकते हैं।

आज के समय में लोग Grocery Stores में जाकर के अपने राशन का सामान खरीदते हैं। वहां पर लोग Packed Items ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं। इस तरीके से आप थोक भाव से रिटेलर के बीच का जो मार्जिन बनता है उसे रख करके महीने का 20 से 25000 कमा सकते हैं।

डिलीवरी बॉय बन करके पैसे कमाए

आज के समय में E-Kart, Blue Dart, Delhivery के जैसी बहुत सारी Logistic/Courier कंपनी इंडिया में आ गई हैं। इससे जुड़ करके आप पढ़ाई के साथ-साथ हर महीने 10 से 15000 रूपये तक की कमाई बहुत आराम से कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको दिन के तीन से चार घंटे Parcel Delivery का काम करना होगा। Logistic/Courier Companies के साथ जुड़ के काम करने के लिए आपके पास एक साइकिल या मोटरसाइकिल होनी जरूरी है।

Flipkart या Amazon पार्सल डिलीवरी करके पैसे कमाए

बढ़ते हुए E-Commerce मार्केट के वजह से आज के समय में हर कोई प्रोडक्ट्स Online मंगा रहा है। ऐसे में आपके शहर या गांव के आसपास में Delivery Boy की जरूरत भी होती है। आप अपने आसपास Flipkart या Amazon के ऑफिस में Contact करके समझ सकते हैं कि वहां पार्सल की Delivery किस प्रकार कार्य करती है।

इसमें आपको स्विग्गी और जोमैटो की तरह एक बार रेस्टोरेंट और एक बार कस्टमर तक नहीं जाना पड़ेगा। बस एक बार आप ऑफिस से पार्सल पिकअप कीजिए और कस्टमर तक पार्सल को सुरक्षित तरीके से पहुंचा दीजिए।

Swiggy / Zomato डिलीवरी बॉय बन करके पैसे कमाए

इसके लिए सबसे पहले आपको Swiggy / Zomato के Rider App को इंस्टॉल करना होगा। इसके लिए आपको नीचे दिए गये लिंक से इन एप्स पर आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। जैसे आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा और आप KYC कंप्लीट कर लेंगे उसके बाद आपको ऑर्डर्स आने स्टार्ट हो जाएंगे। जैसे ही आपको आए आप उस रेस्टोरेंट से जाकर के आर्डर करके कस्टमर तक अच्छे से डिलीवर कर दीजिए। [ ]

Ola Bike/Rapido से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में भाग दौड़ भरी जिंदगी और सड़क पर गाड़ियों के लंबे-लंबे जाम की वजह से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट खास करके दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल करना पसंद करने लगे हैं। इसमें सबसे अग्रणी एग्रीगेटर है – ओला बाइक या रैपीडो । Ola Bike / Rapido Captain के रूप में आप ज्वाइन करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

यह भी एक पार्ट टाइम जॉब का विकल्प है जिसमें आप पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको ओला बाइक या रैपीडो के Captain App आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। वहां पर फिर आप अपना अकाउंट क्रिएट करके केवाईसी कंप्लीट करेंगे उसके बाद आपकी राइट स्टार्ट हो जाएगी।

इसमें सबसे अच्छी बात यह होगी कि अगर आप Part Time करना चाहते हैं तो पढाई के साथ साथ ही कर सकते हैं। अगर आप फुल टाइम करना चाहते हैं, तो दिन में 10 से 5 आप Flipkart या Amazon पर Parcels की डिलीवरी कर सकते हैं और शाम 5 बजे के बाद जब लोगों को ऑफिस से घर लौटना होता है या फिर कहीं बाहर घूमने जाना होता है उस समय आप Ola/Rapido चला सकते हैं। इस तरह से आप महीने के 20 से 30000 रूपये आराम से अपने शहर में रहकर के कमा सकते हैं।

सर्विस ब्वॉय का ग्रुप बनाकर के पैसे कमाए

आज के समय में हर दिन ढेर सारे नए-नए Restaurant खुलते जा रहे हैं और लोग भी अक्सर बाहर जाकर खाना पसंद करते हैं। ऐसे में रेस्टोरेंट हो या शादी विवाह का अवसर या फिर कोई किटी पार्टी लोगों को Serve करने के लिए सर्विस बॉय/Waiter की जरूरत होती है। तो अगर आप पढ़ाई के साथ-साथ काम करना चाहते हैं तो आप सर्विस ब्वॉय/Waiter का काम कर सकते हैं। किसी भी फंक्शन में आप Serve करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Student Online Paise Kaise Kamaye?

Mobile और Internet के ज़माने में Students के लिए घर बैठे पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है। सैकड़ों ऐसी Websites और Online Platform हैं जिनपर थोडा सा समय दे करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

500 से 1000 रोज कैसे कमायें

Student 500 से 1000 रोज कमाने के लिए Online Courses भी बना करके Sale कर सकते हैं। अभी Generative AI के समय में Chat GPT, Gemini या और भी बहुत सारे AI Tools Available हैं। इसके सहारे आप कोर्सेज तैयार कर सकते हैं।


Leave a Comment