Table of Contents
ToggleSukanya Samriddhi Yojana Post Office क्या है?
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana Post Office) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की केंद्र सरकार के द्वारा चलाए गए अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओं को ध्यान में रखकर 2015 में शुरू की गई एक अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है। सुकन्या समृद्धि योजना लड़कियों के भविष्य को उज्जवल बनाने की एक आधारशिला है। आमतौर पर बेटियों के जन्म लेने के बाद उनके माता-पिता उनके पालन-पोषण और भविष्य को लेकर चिंतित रहने लगते हैं।
ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अपनी बेटियों के लालन-पालन में अनेक प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत इन्हीं सब चिताओं से माता-पिता को दूर रखने के उद्देश्य से की गई है। इस योजना के लाभ जानकार अब वे बेटियों के जन्म के बाद चिंतित नहीं रहेंगे बल्कि घर में बेटी के जन्म होने की खुशीयाँ मनाएँगे।
तो चलिए Johar Bharat के इस आर्टिकल में हम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana Post Office) के उद्देश्य, इसकी शर्तें एवं इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक समझते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य
सुकन्या समृद्धि योजना माता-पिता या अभिभावकों के द्वारा अपनी बेटी के नाम से एक लंबी अवधि के लिए निवेश की जाने वाली योजना है। इसमें माता-पिता अपनी बच्चियों के नाम पर पैसे निवेश करके अधिक इंटरेस्ट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ उनके द्वारा जमा की गयी रकम शुरुआत में भले ही छोटी हो लेकिन धीरे-धीरे उनके द्वारा जमा की गयी राशि बेटियों के बड़े होने तक सुकन्या समृद्धि अकाउंट में एक बड़ी राशि में परिवर्तित हो जाती है।
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana Post Office) बेटियों के माता-पिता को चिंता मुक्त करने की दिशा में एक प्रयास है। इस योजना से माता-पिता को अपनी बेटियों के पालन पोषण, शिक्षा अथवा आगे चलकर उनके शादी ब्याह में खर्च होने वाली राशि के लिए सहायता मिल जाती है। इस योजना के द्वारा बच्चियों के माता-पिता को अपनी बेटियों के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं रहना पड़ता है। उन्हें आगे चलकर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करने में सहूलियत मिल जाती है।
Sukanya Samriddhi Yojana Post Office में खाता कैसे खोलें
इस योजना के द्वारा बेटियों के माता-पिता के द्वारा अपनी बच्चियों के नाम पर किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर किसी भी बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाया जा सकता है। यहां यह ध्यान रखना आवश्यक है कि खाता खुलवाते समय बच्चियों की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके तहत बेटी के नाम पर सिर्फ एक ही सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोला जा सकता है।
अकाउंट खुलवाने के लिए माता-पिता या अभिभावक के डाक्यूमेंट्स के साथ-साथ बेटी का जन्म प्रमाण पत्र भी फॉर्म भरने के समय जमा करना आवश्यक होता है। इस योजना के तहत एक परिवार के द्वारा अधिकतम दो बच्चियों का अकाउंट ही ओपन करने की अनुमति दी गई है। यहाँ नीचे दिए गए लिंक पर Click करके Sukanya Samriddhi Yojana Post Office का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
किंतु यहां पर प्रावधान किया गया है कि यदि पहली बेटी के जन्म के बाद दूसरी बार में जुड़वा बच्चियों का जन्म होता है या फिर एक साथ तीन बच्चियों का जन्म होता है तो बच्चियों के माता-पिता या अभिभावक एक एफिडेविट के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र और सारे आवश्यक डाक्यूमेंट्स साथ में संलग्न करके नजदीकी किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करवा के सभी बच्चियों के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं।
Steps To Open Sukanya Samriddhi Yojana Post Office Account
- कोई भी माता-पिता या अभिभावक अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट किसी भी नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं।
- इसके लिए आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा। यह आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं या अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र को ध्यान से पढ़िए एवं यहां पर खाली कॉलम में मांगी गई सभी जानकारी जैसे माता-पिता का नाम, बेटियाँ जिनके नाम पर सुकन्या योजना चलानी है उनका नाम, उनकी उम्र, स्थायी पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारियां ध्यान से भरिए।
- इस आवेदन फार्म को भरने के बाद आपको इसके साथ माता-पिता का या गार्जियन का आय प्रमाण पत्र और बालिका का जन्म प्रमाण पत्र इसके साथ में संलग्न करना होगा। इसके बाद इसे बैंक में या पोस्ट ऑफिस में जमा कर दीजिये।
- इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपकी एक केवाईसी होगी और इसके बाद आपकी बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुल जाएगा।
Sukanya Samriddhi Yojana Documents
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana Post Office) में खाता खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र
- बच्ची का आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- अगर एक बालिका के जन्म के बाद दूसरी बार में जुड़वा या तिड़वा बच्चियाँ जन्म ली हों ऐसी स्थिति में अभिभावक या माता-पिता के द्वारा एफिडेविट
- माता पिता या अभिभावक के पासपोर्ट साइज की फोटो
- इसके अलावा यदि अन्य किसी कागजात की मांग की गई हो तो वे सभी
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Sukanya Samriddhi Yojana Post Office में खाता खोलने के लिए इंडिया पोस्ट की ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा देश के अग्रणी बैंकों जैसे की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा की ऑफिशल वेबसाइट या फिर कुछ बड़े प्राइवेट बैंक जैसे कि ICICI बैंक या HDFC बैंक या एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा भी Form डाउनलोड कर सकते हैं। इसे भर कर आप नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में जाकर के जमा कर सकते हैं।
Sukanya Samriddhi Yojana Post Office & Bank Forms Download Link
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा की जाने वाली राशि
Sukanya Samriddhi Yojana Post Office की सबसे खास बात यह है कि इस योजना में खाता खुलवाने के लिए आपको बहुत अधिक धनराशि की आवश्यकता नहीं होती है। इस योजना के तहत आप अपनी बेटियों का खाता मात्र 1000 रूपये की शुरूआती रकम के साथ खुलवा सकते हैं। इस योजना के द्वारा कम से कम 250 रुपए और उसके बाद ₹50 की राशि के गुणक में आप और अधिक रकम जमा कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक फाइनेंशियल ईयर में 1,50,000 रुपए से अधिक राशि जमा नहीं की जा सकती है। यदि आप 1.5 लाख रुपए से अधिक की राशि थोड़ा-थोड़ा करके अपने सुकन्या समृद्धि खाते में जमा कर देते हैं तो डेढ़ लाख रुपए से अधिक जमा जो भी राशि होगी उस पर आपको एक भी रुपए का ब्याज नहीं दिया जाएगा और शेष राशि आपको वापस कर दी जाएगी।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खाते में खाता खोले जाने की तिथि से 15 वर्ष तक आपको प्रतिवर्ष पैसा जमा करवाना होता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मिनिमम अमाउंट जमा करने की राशि 250 रुपए प्रतिवर्ष है। यदि उस रकम को आप जमा नहीं कर पाते हैं तो आपका खाता डिफॉल्ट माना जाएगा। ऐसे खातों के लिए सुकन्या समृद्धि खाते की मैच्योरिटी के समय आपको प्रतिवर्ष के ₹50 खाते को रेगुलर करने के लिए पेनल्टी के रूप में देने पड़ेंगे।
Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2024
सुकन्या समृद्धि योजना के द्वारा खोले गए खातों में अगर आपने राशि 12 दिसंबर 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच में जमा करवाई हो तो आपके खाते में जमा कुल राशि के एवज में आपको 8.4% की दर से सालाना ब्याज राशि मिलेगी। वहीँ अप्रैल 2020 की पहली तारीख या उसके बाद से आपने जो भी रकम जमा कराई होगी उस पर ब्याज दर को घटा करके 7.6% सालाना के दर से कर दिया गया है।
अभी 2024 में 8.2% वार्षिक की दर से Sukanya Samriddhi Yojana पर ब्याज दिया जा रहा है।
जितनी भी राशि आप जमा करते जाएंगे उनका इंटरेस्ट Financial Year के अंत में एक साथ जोड़कर आपके खाते में जमा कर दिया जाएगा। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है कि अब इस पर मिलने वाले ब्याज को पूरी तरह से टैक्स फ्री कर दिया गया है अर्थात अब इस पर मिलने वाले ब्याज की रकम के एवज में आपसे सरकार किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लेगी।
Sukanya Samriddhi Yojana Maturity
सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में जमा की हुई राशि खाता खोलने के 21 साल के बाद मैच्योर हो जाती है। इसकी Maturity के बाद इंटरेस्ट जोड़कर दी गयी राशि को आप निकाल सकते हैं। यदि ऐसी स्थिति आ जाये जबकि बालिका की शादी विवाह या पढाई के लिए पैसे की जरूरत हो तो आवेदन देकर के 21 साल के पहले भी पैसे निकाले जा सकते हैं। बशर्ते की उस समय बालिका की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गई हो।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खाते में के अंत तक जमा की गई कुल राशि की आधी रकम को फार्म 3 भर के जमा करने पर बालिका की पढ़ाई के लिए निकाला जा सकता है। यह निकासी सिर्फ तभी संभव है जब बालिका या तो बालिग हो गई हो अर्थात उसने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो। या फिर उसने अपने 10th स्टैंडर्ड के एग्जाम पास कर लिया हो।
ऐसी स्थिति में उच्च शिक्षा के लिए जिस संस्थान आपको अपनी बालिका का एडमिशन करवाना है वहां के द्वारा निर्गत फी- स्लिप ले करके आपका खाता जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में है वहां जमा करवाना होगा।
Sukanya Samriddhi Yojana Operation
Sukanya Samriddhi Yojana Post Office बालिकाओं के लिए उनके माता-पिता या गार्जियन खुलवाते हैं। ऐसे में खुलवाए गए खाते को जब तक कि उनकी बेटियों 18 वर्ष की नहीं हो जाती है उनके माता-पिता या गार्जियन ही ऑपरेट करते हैं। बच्चियों के बालिग़ हो जाने अर्थात उनके 18 वर्ष की आयु पूरे कर लेने के बाद वे आवश्यक दस्तावेज जमा करके इस खाते का संचालन खुद से कर सकती हैं।
जरूरत पड़ने में पर आप अपने सुकन्या समृद्धि अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस या एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसा इस परिस्थिति में किया जा सकता है यदि आपका नौकरी के सिलसिले में कहीं ट्रांसफर हो गया हो या फिर आप परमानेंटली किसी और जगह पर शिफ्ट कर गए हों।
सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेशन
सुकन्या समृद्धि योजना में जमा की गई राशि मैच्योरिटी के समय में कितनी होगी उसे पता करने के लिए एक फार्मूला है। A = P(1+r/n)^nt इसमें आपको बालिका की आयु और आपके द्वारा की जा रही निवेश की राशि पता होनी चाहिए।
यहां पर A का मतलब चक्रवृद्धि ब्याज से है। वहीं P का मतलब आपके द्वारा जमा की गई मूल किस्त की राशि से है। r आपके द्वारा जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज की दर है, वहीं N का मतलब एक वर्ष में आपको मिलने वाले ब्याज में कितनी चक्रवृद्धि दर्ज की जाएगी और T का मतलब कुल अवधि यानी आपके द्वारा कुल कितने वर्षों तक पैसे जमा किए गए हैं।
यहां पर इसे हम एक एग्जांपल के माध्यम से समझते हैं।
- मान लीजिये आप रमेश हैं और आपने अपनी बालिका वर्षा के लिए Sukanya Samriddhi Yojana Post Office में ₹500 प्रति महीना के हिसाब से साल के 6000 रूपये लगातार 15 वर्षों तक जमा करते हैं।
- इन 15 वर्षों में आपके द्वारा कुल जमा की गई रकम ₹90000 होगी।
- 16 साल से 21 साल तक आपको एक भी रुपए जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- Maturity पर आपको टोटल 1,87,306 रुपए इंट्रेस्ट मिलेगा।
- आपको Maturity के समय कुल 2,77,306 रुपए मिल जाएंगे।
Sbi Sukanya Samriddhi Yojana Calculator
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana Post Office) कैलकुलेटर के माध्यम से मैच्योरिटी के समय पर मिलने वाली राशि का पता लगा सकते हैं। यहां पर या मान लिया जाता है कि आपने हर बार एक समान राशि जमा की थी। इसमें 15 वर्ष से 21 वर्ष के बीच में निवेश की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
Sukanya Samriddhi Yojana Post Office Premature Closure
Sukanya Samriddhi Yojana Post Office के खाते को Premature Close कर सकते हैं। यदि सुकन्या समृद्धि योजना के खाताधारक की मृत्यु हो जाती है ऐसी स्थिति में आवेदन करके खाते को तत्काल बंद करवाना चाहिए। खाते को बंद करवाने के लिए किसी भी निकाय यह सक्षम अधिकारी के द्वारा निर्गत किया गया खाताधारक का मृत्यु प्रमाण पत्र को आवेदन के साथ संलग्न करके बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा।
इसके बाद जमा राशि और उस पर दिया गया अब तक का इंटरेस्ट जोड़कर अभिभावक के अकाउंट में दे दिया जायेगा। ऐसी स्थिति में इस अवधि के लिए दिया जाने वाला इंटरेस्ट उस समय के पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स अकाउंट पर जो इंटरेस्ट मिल रहा हो वही दिया जाएगा। इसके अलावा बालिका अगर किसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हो, बालिका की मृत्यु हो गई हो या फिर गार्जियन की मृत्यु हो गई हो ऐसी स्थिति में उसे खाते का संचालन करना खाताधारक के लिए मुश्किल होगा। ऐसी स्थिति में आवश्यक दस्तावेज जमा कर करके Sukanya Samriddhi Yojana Post Office खाते को Premature Close करवाया जा सकता है।
प्रीमेच्योर क्लोजर के समय में बकाया राशि इंटरेस्ट के साथ जोड़ करके अकाउंट होल्डर या अभिभावक के खाते में देती जाएगी। इन सभी अवस्थाओं के अलावा सुकन्या समृद्धि योजना के खाते को खाता खोले जाने के की तिथि से 5 वर्ष के अंदर प्रीमेच्योर क्लोज करने की अनुमति नहीं है।
Sukanya Samriddhi Yojana Post Office के द्वारा खोले गए खातों में अगर आपने राशि 12 दिसंबर 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच में जमा करवाई हो तो आपके खाते में जमा कुल राशि के एवज में आपको 8.4% की दर से सालाना ब्याज राशि मिलेगी। वहीँ अप्रैल 2020 की पहली तारीख या उसके बाद से आपने जो भी रकम जमा कराई होगी उस पर ब्याज दर को घटा करके 7.6% सालाना के दर से कर दिया गया है।
अभी 2024 में 8.2% वार्षिक की दर से Sukanya Samriddhi Yojana पर ब्याज दिया जा रहा है।
इस योजना के द्वारा बेटियों के माता-पिता के द्वारा अपनी बच्चियों के नाम पर किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर किसी भी बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana Post Office) का खाता खुलवाया जा सकता है। यहां यह ध्यान रखना आवश्यक है कि खाता खुलवाते समय बच्चियों की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके तहत बेटी के नाम पर सिर्फ एक ही सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोला जा सकता है।
- Sukanya Samriddhi Yojana Post Office में ₹1000 प्रति महीना के हिसाब से साल के 12000 रूपये लगातार 15 वर्षों तक जमा करते हैं।
- इन 15 वर्षों में आपके द्वारा कुल जमा की गई रकम ₹180000 होगी।
- 16 साल से 21 साल तक आपको एक भी रुपए जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- Maturity पर आपको टोटल 3,71,612 रुपए इंट्रेस्ट मिलेगा।
- आपको Maturity के समय कुल 5,54,612 रुपए मिल जाएंगे।
You have to pay till 15 years from the date of opening of Sukanya Samriddhi Yojana Post Office Account.
You can withdraw money from Sukanya Samriddhi Yojana after your girl child attains 18 years of age or after completion of 21 years from the date of opening of Sukanya Samriddhi Yojana Post Office Account.